रतनगढ़ को जिला बनाने को लेकर राजलदेसर में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Apr 10, 2023 - 16:16
 0
रतनगढ़ को जिला बनाने को लेकर राजलदेसर में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राजलदेसर न्यूज सर्विस राजलदेसर की नागरिक गणों द्वारा आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को एक ज्ञापन नायब तहसीलदार जी को सौंपा गया इससे पहले यूनियन क्लब अतिथि भवन के राजीव हॉल में एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें अभिभाषक संघ रतनगढ़ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्त्व मे रतनगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति समिति  व चंपालाल भाटी, व्यापार संघ के सदस्य और राजू जी देशराज ,निखिल इंदौरीया , बादल महर्षि, नवल महर्षि, advocate अश्विनी माली, भवानी राजपुरोहित नोसरिया ,अनिल भोभरिया सूर्य प्रकाश पारिक, विश्वास माकड़, प्रवीन दाधीच, भजनलाल पारीक और  रतनगढ़ को जिला बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये... 
राजलदेशर की जनता का आभार

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।