मैड बस स्टैंड पर मेडिकल दुकान में चोरी हजारों की दवाइयां,कंप्यूटर चोरी,सीसीटीवी कैमरे में दिखा बदमाश

मैड बस स्टैंड पर मेडिकल दुकान में चोरी हजारों की दवाइयां,कंप्यूटर चोरी,सीसीटीवी कैमरे में दिखा बदमाश


न्यूज सर्विस/ नवज्योति, विराटनगर। मैड कस्बे के बस स्टैंड पर बुधवार रात्रि को कृष्णा मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर चोर हजारों की दवाइयां, कंप्यूटर सिस्टम चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी कैद हो गई। दुकान मालिक के बड़े भाई उमराव यादव ने सवेरे दुकान का शटर टूटा देखकर दुकानदार को बताया तो पहुंच कर देखा तो हजारों रुपए की मेडिसन एलसीडी गायब थी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी एकत्र हो गए। मैड़ पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जहां चोरी की वारदात पुलिस गश्त से आधा घंटे पहले चोरी की वारदात हुई। पुलिस चौकी प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड पर कृष्ना मेडिकल स्टोर दुकान मालिक मोहन लाल यादव कि दुकान शटर ताले तोड़कर बदमाश करीब 80 हजार रुपए की मेडिसन सहित एक एलईडी, गल्ले में रखे नकद करीब 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक बदमाश लोहे की रॉड से दुकान का शटर ऊंचा कर दुकान में घुसकर मोबाइल टॉर्च से रोशनी कर मेडिसन थैले में डालकर साथियों के साथ बाइक से फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि में सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाश अपाची बाइक सवार सहित दुकान में अंदर जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेकर चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करना चाहिए। पुलिस ने बताया कि रात्रि 11:20 पर चोरी की वारदात हुई है। पुलिस गश्त रात्रि को 12:00 बजे से 4 बजे तक शुरू हुई। लेकिन पुलिस को रात्रि में चोरी दुकान का शटर टूटा बिजली आपूर्ति बंद रहने से दिखाई नहीं दे सका। लोगों ने बताया कि कस्बे पुलिस चौकी में कई सालों से 4 पुलिस कांस्टेबल पद खाली चल रहे हैं। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है।