चिकित्सा विभाग ने कस्बे में शुरू करवाई फॉगिंग 

Oct 24, 2024 - 21:40
 2


बिजौलियां।बदलते मौसम के चलते कस्बे में  मच्छरों की भरमार से परेशान कस्बेवासियों को राहत देने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार को फॉगिंग की शुरुआत की गई।इन दिनों मेंटिनेंस के नाम पर चल रही बिजली कटौती के चलते लोगों को मच्छरों के काटने की वजह से ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंसार खान ने बताया कि  इस समय मच्छरों की जो प्रजाति पनप रही हैं उससे डेंगू-मलेरिया जैसे रोग तो नहीं हो रहे हैं।लेकिन मच्छरों के काटने से खुजली की शिकायत से आमजन परेशान हैं।इसे देखते हुए पूरे कस्बे में डीजल और पायरेथ्रम के घोल से फॉगिंग करवाई जाएगी।डॉ. खान ने सभी कस्बेवासियों से फॉगिंग के दौरान मकान के खिड़की-दरवाजे खुले रखने की अपील की हैं ताकि मच्छर घर से बाहर निकल जाए

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।