जिले में प्रथम दिन 26,337 बच्चों को मीजल्स रूबेला के लगाए गए टीके - डॉo अरविन्द गेट

Mar 17, 2023 - 16:10
 0
जिले में प्रथम दिन 26,337 बच्चों को मीजल्स रूबेला के लगाए गए टीके - डॉo अरविन्द गेट

अलवर 17 मार्च। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अरविन्द गेट ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में लक्षित बच्चों के शत-प्रतिशत रूप से खसरा-रूबेला टीका लगाने के लिए 17 मार्च से 15 अप्रैल, 2023 तक विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ दिनांक 17 मार्च, 2023 से किया गया।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक तिजारा, कोटकासिम, किशनगढ़बास, मालाखेडा, रामगढ, लक्ष्मणगढ व अलवर शहर में 9 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला का अतिरिक्त टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से खसरा रूबेला एलिमिनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की ओर से एमआर प्रथम एवं एमआर द्वितीय टीकाकरण के लिए प्रयास व नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। मीजल्स रूबेला एलीमिनेशन लक्ष्य प्राप्ति दिसम्बर 2023 तक पूरा करने के लिए जिले में एमआर टीके की प्रथम डोज व एमआर टीका की द्वितीय डोज का कम से कम 95 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसों, पंचायतीराज संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी अभियान में सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम दिन 26337 बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाये गये।
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अजमत खान ने आमजन से अपील की है कि जिले में मीजल्स रूबेला के बढ़ते केसों को रोकने के लिए 9 माह से 10 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को मीजल्स रूबेला का टीका लगवाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चाहें पहले यह टीका लगा है तो भी अभियान में यह टीका लगवाना जरूरी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।