नेत्रदान के लिए आमजन को किया जागरूक

Aug 28, 2023 - 15:42
 0

अलवर

 सोमवार को अग्रसेन भवन बानसूर में सुबह डॉ शॉफ चैरिटी ऑई हॉस्पिटल के सौजन्य से एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समन्वयक समुद्र सिंह के द्वारा विस्तार से नेत्रदान की महत्वता के बारे में विस्तार से आमजन को अवगत कराया गया सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला जिसमें  देवी सिंह शेखावत भूपेंद्र सिंह शेखावत रामनिवास यादव हवा सिंह चौधरी  आदि समाजसेवी मौजूद रहे जैसा की नेत्रदान से बढ़कर कोई भी पुण्य का काम नहीं है मृत्यु पश्चात 6 से 8 घंटे के अंदर इस प्रक्रिया को किया जा जाता है इससे बढ़कर कोई भी बड़ा दान नहीं है अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र  8005882558 अंत में सभी समाज सेवकों का भरपूर सहयोग और आश्वासन दिया गया कि हम आपकी इस मोहिम में लगातार आपके साथ जुड़े रहेंगे एवं इस पुण्य के काम के लिए आमजन को जागरूक करेंगे और किसी की जिंदगी में नई रोशनी प्रदान करने का वचन लिया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।