नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने किया किसान आंदोलन का समर्थन कहा मांगे जायज आज शाम किसान निकालेंगे मशाल जुलूस

Jun 12, 2023 - 16:47
 0
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने किया किसान आंदोलन का समर्थन कहा मांगे जायज आज शाम किसान निकालेंगे मशाल जुलूस


चूरू। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चुरू जिला मुख्यालय पर  बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग से देने,कृषि कुओं पर पूरी बिजली देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर चल रहे महापड़ाव धरनास्थल पर आकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों मांगे जायज है।
सोमवार को पड़ाव की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दाताराम भाकर, राजेंद्र खुडी,रामनारायण सारण, शुभकरण भांभू, बेगराज मिल, हरचंद कड़वासरा, गुमानाराम घांघू, भवरलाल रूहिल व काशीराम सारण ने की।
जबकि पड़ाव के 11 वे दिन आंदोलन के समर्थन में चूरू विधायक नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ आकर आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बीमा क्लेम के सवाल पर जितनी जानकारी किसान सभा के नेताओं को है उतनी समझ अन्य पार्टी के नेताओं में नही है, बीमा के सवाल को लेकर वे भी किसान सभा के नेताओ से सीखने का प्रयास किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की मै धन्यवाद देना चाहूंगा कि किसानों को अपने हक को लेकर जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर मिले इसके लिए राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उनसे मिलेंगे और समस्या का समाधान के प्रयास करेंगे।
दूसरी ओर चूरू एकता मंच ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। एकता मंच के जिला अध्यक्ष विनोद राठी के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता पड़ाव पर मौजूद रहे।
राज्य कमेटी सदस्य ने निर्मल प्रजापत ने बताय कि बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर फैसला करेगी,उसके लिए आंदोलन और तेज किया जाएगा।
तहसील उपाध्यक्ष रामकृष्ण छींपा ने बताया की आंदोलन को तेज करते हुए 13 जून को शाम 7 बजे जिला कलेक्ट्री से लाल घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा।
आज जिला मंत्री उमराव सिंह,दीपाराम प्रजापत,श्री मानसिंह,राजेंद्र खुड़ी,मदन थाकण,रामनारायण सारण,बेगराज मिल सहित बड़ी संख्या में नेताओ ने संभोधित किया!

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।