कुमार अजय का उप निदेशक पद पर सम्मान, सौम्य व्यवहार और मिलनसारिता के लिए सराहना
चूरू।सूचना व जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक पद से उप निदेशक (सूचना व जनसंपर्क) पद पर पदोन्नति पाने वाले कुमार अजय का स्वामी गोपालदास संस्थान द्वारा शुक्रवार को भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। सूचना केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मोमेंटो, शॉल और गुलदस्ते के साथ उनका अभिनंदन किया गया।
व्यक्तित्व की सराहना
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल ने कुमार अजय के सौम्य व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे व्यक्तित्व का हर कोई कायल है। संयोजक दलीप सरावग ने उन्हें संवेदनशील और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर इंसान बताया।
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत
युवा कार्यकर्ता राकेश बेनिवाल ने कहा कि कुमार अजय ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर युवाओं को प्रेरित किया है। उनके जयपुर पदस्थापन से चूरू में उनकी कमी खलेगी। शारीरिक शिक्षक संघ के शिशुपाल बुडानिया ने उन्हें ईमानदार और स्पष्टवादी अधिकारी के रूप में सराहा।
सम्मान समारोह में सहभागिता
कार्यक्रम में नेमीचंद गोदारा, जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग, मोहन हुड्डा, खेमचंद स्वामी, जसवीर गोदारा, अशोक हुड्डा, सुरेंद्र बुडानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कुमार अजय को उनकी पदोन्नति पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति