कराटे, बॉडीबिल्डिंग एवं रग्बी फुटबॉल मेंं खिलाडिय़ों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

Dec 31, 2024 - 21:13
 0
कराटे, बॉडीबिल्डिंग एवं रग्बी फुटबॉल मेंं खिलाडिय़ों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं


अलवर। युवा खेल विकास समिति एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वां युवा खेल सप्ताह में कराटे, बॉडीबिल्डिंग एवं रग्बी फुटबॉल कि प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन हुआ।
समिति के सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि अतिथि नीरज जैन डायरेक्टर चिनार स्कूल रहे। कराटे प्रतियोगिता चिनार स्कूल में आयोजित हुई। जिसके परिणाम में सीनियर बालिका वर्ग में अंडर 35 क्रिगा में अनया गोयल प्रथम, एंजल द्वितीय, हिमांशी तृतीय, 40 क्रिगा में वंशिका प्रथम, तवीशी द्वितीय, मान्या तृतीय,45 क्रिगा में आराध्य प्रथम, सिद्धी द्वितीय, तेजस्वी तृतीय,50 क्रिगा में देव्यांशी प्रथम, तवीशी द्वितीय, 55 क्रिगा रिद्दी प्रथम रही। बालक वर्ग में 40 क्रिगा में निकुंज प्रथम, शोर्य जैन द्वितीय, निमिष गुप्ता तृतीय, 45 क्रिगा में आरयान प्रथम, रिहान द्वितीय,50 क्रिगा अभिनव वर्मा प्रथम, कौशल सैनी द्वितीय रहे।
वहीं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता सोल्जर जिम मालाखेड़ा में आयोजित जिसका परिणाम सीनियर बालक वर्ग में अंडर 55 क्रिगा में सोहेल खान प्रथम, सतीश प्रजापत द्वितीय, दिलिप महावर तृतीय, 60 क्रिगा में राहुल प्रजापत प्रथम,65 क्रिगा में लोकेश गुर्जर प्रथम, सतवीर गुर्जर द्वितीय, नितिन तृतीय, 70 क्रिगा में धीरज सैनी प्रथम, मानसिंह वर्मा द्वितीय, 75 क्रिगा में राहि प्रथम, 80 क्रिगा में कुलदीप सिंह प्रथम, 90 क्रिगा में लोकेश प्रजापत प्रथम रहे ।रग्बी फुटबॉल हैप्पी स्कूल में आयोजित जिसका परिणाम अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में रामदयाल एकेडमी ढाकपुरी प्रथम रहे। बालिका वर्ग में
17 वर्ष बालिका वर्ग में रामदयाल एकेडमी ढाकपुरी प्रथम रहे। बालक वर्ग में पिनान प्रथम, इंद्रगढ द्वितीय रही। ,ओवर 17 वर्ष बालक में इन्द्रगढ़ प्रथम, पिनान द्वितीय रहे। इस मौके पर जितेन्द्र सैनी, मगन फौजी , जितेन्द्र यादव, अनिल , अरूण जोशी, संजय चौधरी, प्रशांत अवस्थी, अभिजीत बालयान, तरुण भदौरिया, दिपक भाया, आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।