खैरथल से खाटू धाम श्याम निशान ध्वज यात्रा 25 फरवरी शनिवार को होगी रवाना

Feb 12, 2023 - 16:09
 0
खैरथल से खाटू धाम श्याम निशान ध्वज यात्रा 25 फरवरी शनिवार को होगी रवाना

 खैरथल। कस्बे से 21वीं श्री श्याम ध्वज यात्रा 25 फरवरी को खैरथल से खाटू धाम को रवाना होगी। श्याम प्रेमी रजनीश बंसल, कमल शर्मा एवं शिव खंडेलवाल ने बताया कि श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा 25 फरवरी शनिवार को रेलवे फाटक के पास स्थित सीताराम मंदिर खैरथल से प्रातः 7.30 बजे खाटू धाम को प्रस्थान करेगी। श्याम प्रेमियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम भक्त खाटू धाम को प्रस्थान करेंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।