खेतान हार्टएंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया सेवाओं मेविस्तार।

जयपुर ।खेतान हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीकर रोड ( 1986 से डॉ आर पी खेतान द्वारा संचालित ) ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए डॉ दिविज खेतान प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं प्रारंभ की इस अवसर पर कैथलैब एवं सीटी स्कैन मशीन की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया इस अवसर हॉस्पिटल निदेशक डॉ रूबल खेतान ने बताया की सीता राम जी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी व दिनेश मित्तल पूर्व कोषाध्यक्ष भाजपा, बनवारी लाल शर्मा पूर्व न्यायाधीश राजस्थान उच्चन्यायलय, प्रशांतअग्रवाल पूर्व न्यायाधीश,ज़िला एवम सत्र न्यायाधीश पवन गर्ग, ज्ञान यादव, आईपीएस नरोत्तम वर्मा, एसीबी रू प नारायण पारीक ( रजिस्ट्रार )
द्वारा मशीनों की पूजा की गयी अतिथियो का स्वागत डॉ आर पी खेतान, डॉ दिविज खेतान व समस्त खेतान परिवार द्वारा किया गया इस अवसर पर हॉस्पिटल से बजरंग बहड़ दाधीच मार्केटिंग मैनेजर , नर्सिंग स्टाफ सरिता, दीपक शर्मा, कैथलेब दीपक गोठवाल, हनुमान, गोविंद, प्रिया शर्मा, राधेश्याम, डॉ टीना, डॉ प्रदीप, सुरज्ञान, सुरेश यादव, गोपाल , बनवारी, सुभाष शर्मा, प्रकाश खेतान, रमेश जाखड़ व अन्य समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे