कामधेनु सेनिको ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
शाहपुरा।कामधेनु सेनिको ने जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत की अगुवाई में विधायक डॉ लालाराम बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि राजस्थान में हिंदू की आबादी लगभग 88% है जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं। जापान में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाए जाने की मांग करने के साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम एक को गौ एंबुलेंस की सुविधा हो जिससे दुर्घटनाग्रस्त गायों को गौ चिकित्सालय समय पर पंहुचाया जा सके, ग्राम पंचायत के चारागाहो में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने, गो तस्करी रोकने के लिए कठोर कानून बनाए जावे जिससे गौ तस्करी को रोके जाने की मांग की। इस दौरान गोविंद कंवर सरपंच तहनाल,प्रहलाद अरनिया घोड़ा सरपंच, जीवराज गुर्जर उपसरपंच, मिश्रीलाल बैरवा वार्ड पंच, रामजस जाट वार्ड पंच,देवकिशन गाडरी, राकेश नाथ,बनवारी प्रजापत, दिनेश व कालु बैरवा आदि कामधेनु सैनिक मोजुद थे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति