जयपुर में रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या: तीन गाड़ियों में आए हमलावर, लाठी-डंडों से किया हमला 

Jan 20, 2025 - 08:39
 0
जयपुर में रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या: तीन गाड़ियों में आए हमलावर, लाठी-डंडों से किया हमला 

जयपुर। जोबनेर इलाके में शनिवार रात रंजिश के चलते 23 वर्षीय राहुल बिजारनिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और लाठी-डंडों से लैस थे। राहुल और उसके दोस्तों पर अचानक हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहोशी की हालत में रोड किनारे छोड़कर हमलावर फरार हो गए। रविवार सुबह SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

घटना का विवरण  
जोबनेर थाना एसएचओ सोहेल खान ने बताया कि घटना रात करीब 9:45 बजे की है, जब राहुल अपने दोस्तों के साथ रेनवाल रोड स्थित होटल के पास बैठा हुआ था। अचानक आए हमलावरों को देखकर राहुल भागा, लेकिन उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने अभय कमांड सेंटर से सूचना पाकर घायल राहुल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।  

पुरानी रंजिश का मामला  
पुलिस जांच में पता चला है कि दो गुटों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। कुछ महीने पहले भी दोनों गुटों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।  

सिर की चोट बनी मौत का कारण 
डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण राहुल की मौत हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।