जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मोबाइल टावर्स की सुरक्षा पर बैठक

Dec 26, 2024 - 20:30
 0
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मोबाइल टावर्स की सुरक्षा पर बैठक

जयपुर, 26 दिसंबर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की। इसमें टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए गए कि वे मोबाइल टावर्स की स्थापना और संचालन केवल निर्धारित मापदंडों के अनुरूप करें।

जिला कलक्टर ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को 15 दिनों के भीतर मोबाइल टावर्स की संरचनात्मक सुदृढ़ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बिल्डिंग पर लगे टावर्स, सड़क किनारे, और डिवाइडर पर स्थित टावर्स की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुराने और जर्जर भवनों पर लगे मोबाइल टावर्स का तत्काल निरीक्षण करने की हिदायत दी।

बैठक में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को टावर्स का नियमित निरीक्षण करने, समय-समय पर आवश्यक मरम्मत कराने और नए टावर्स के निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मूंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।