जेसीआई जयपुर ओएसिस का दिवाली मिलन समारोह "सुरूर-ए-महफ़िल" में बिखरी खुशियों की चमक  

Dec 8, 2024 - 21:18
 0
जेसीआई जयपुर ओएसिस का दिवाली मिलन समारोह "सुरूर-ए-महफ़िल" में बिखरी खुशियों की चमक  

 

जयपुर। जेसीआई जयपुर ओएसिस ने होटल ग्रैंड उनियारा में "सुरूर-ए-महफ़िल" दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें ग़ज़ल और शायरी के लिए मशहूर दिलबार हुसैन ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया।  

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां: 
जेसीआई जयपुर ओएसिस की अध्यक्ष राशि मित्तल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सदस्यों के बीच उत्सव और एकता का माहौल बनाना था। कार्यक्रम का संचालन रघु, पूजा केडिया, नम्रता और हितेश जोशी ने शानदार तरीके से किया।  

बच्चों के लिए खास आयोजन:  
जूनियर जैसी अध्यक्ष प्राजक्ता केडिया ने बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिससे बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।  

प्रमुख उपस्थित सदस्य:  
संस्था की सचिव शिवि गर्ग, ट्रेज़रर ऋतू अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष संध्या केडिया के साथ शालू बागला, आशीष खंडेलवाल, गौरव केडिया, सिद्धार्थ बालसारिया, तनुज अग्रवाल, निशांत केडिया और संदीप छाबड़ा जैसे प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।  

उत्सव का उद्देश्य:  
यह आयोजन न केवल दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए था, बल्कि सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देने का भी प्रतीक बना। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।  

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।