जयपुर रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट से भी ज्यादा लग्जरी, 717 करोड़ की लागत से हाईटेक रिडेवलपमेंट: रूफ प्लाजा तक एंट्री फ्री, पार्किंग सुविधा 3 हजार वाहनों की, CCTV-WiFi से लैस होगा परिसर

Jun 20, 2025 - 12:27
 0
जयपुर रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट से भी ज्यादा लग्जरी, 717 करोड़ की लागत से हाईटेक रिडेवलपमेंट: रूफ प्लाजा तक एंट्री फ्री, पार्किंग सुविधा 3 हजार वाहनों की, CCTV-WiFi से लैस होगा परिसर

जयपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी लग्जरी और हाईटेक सुविधाओं से विकसित किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 717 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे रिडेवलपमेंट में स्टेशन के दोनों ओर (फ्रंट और हसनपुरा साइड) हाईटेक सिक्योरिटी एंट्री, वेटिंग एरिया, लिफ्ट और एडवांस फायर सेफ्टी सिस्टम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यहां रोजाना 1.5 लाख यात्रियों की मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को डिजाइन किया गया है। स्टेशन पर बिना टिकट वाले लोग भी रूफ प्लाजा तक जा सकेंगे, जिससे कनेक्टिविटी आसान होगी। साथ ही 3 हजार वाहनों के लिए पार्किंग, मेट्रो कनेक्टिविटी, कवर पाथवे, 400 से अधिक CCTV कैमरे, WiFi, वीडियो वॉल और इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं भी होंगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।