पौधा रोपण के बाद संरक्ष्ण करना जरूरी: समाजसेवी डॉ विकास जैफ पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Jul 4, 2024 - 21:46
 0

जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में मंगलवार से डॉ विकास जैफ फाउंडेशन के तत्वावधान में समाज सेवी डॉ विकास जैफ के सानिध्य में हरित जमवारामगढ़ अभियान 2024 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पौधा रोपण कर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। समाजसेवी डॉ जैफ ने बताया कि पेड़-पौधे जीवन का आधार है इनके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जाती। इसलिए वर्षा ऋतु में सभी नागरिकों को अपने घर-आंगन एवं आसपास में पौधा रोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण ताकि पौधा आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सके। डॉ जैफ ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से जमवारामगढ़ क्षेत्र में हरित जमवारामगढ़ अभियान के तहत पौधा रोपण किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ मंगलवार को नांगल तुलसीदास के निम्बी सरकारी स्कूल परिसर, बासना में पीएचसी परिसर, टोडा मीना व बिलोद में सरकारी स्कूल परिसर, दांताला मीना में राजकीय आश्रम छात्रावास में पौधा रोपण कर किया गया। इस दौरान कुल 30 पौधे लगाए गए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को पौधे की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी दी गई। समाजसेवी डॉ जैफ ने बताया कि इससे पहले टीम द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जून माह में बेजुबान पक्षियों के लिए सभी 61 ग्राम पंचायतों में 601 परिंडे बांधे गए थे। इस मौके पर निम्बी में कांग्रेस इकाई अध्यक्ष कानाराम चेची, बासना में सरपंच गोविंदराम गुर्जर, लादी देवी गुर्जर, पीएचसी प्रभारी डॉ राहुल मीना, हरफूल ठेकेदार, मुकेश कुमार गुर्जर, टोडा मीना में सरपंच सुमन सोनवाल, विक्की मीना, सत्यनारायण चावरिया, बिलोड में जगदीश केलावत, बनवारी मीना, दन्ताला मीना में शियाराम मीना आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।