इनकम टैक्स और जीएसटी पर सेमिनार आयोजित

Dec 1, 2024 - 20:10
 0
इनकम टैक्स और जीएसटी पर सेमिनार आयोजित


जयपुर टाइम्स 
चूरू। स्थानीय जैन गेस्ट हाउस में शनिवार देर शाम सीए स्टडी चैप्टर का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीनियर सीए विनोद कुमार अग्रवाल ने किया। इस दौरान चार्टेड अकाउंटेंट की एक विशाल सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार में चूरू जिले के अलावा झुंझुनू, सीकर व जयपुर के लगभग 100 से अधिक चार्टेड अकाउण्टेंटों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इनकम टैक्स जयपुर के सीए अनूप भाटिया व जीएसटी के जतिन हरजाई रहे। उन्होंने इनकम टैक्स व जीएसटी विषय पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पवन केड़िया, आशीष गुप्ताऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रीटा जैन ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।