तीन जगहों पर इंदिरा रसोई बंद, अस्पताल में मरीज भी परेशान

Sep 17, 2023 - 15:27
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर में इन दिनों तीन जगहों पर इंदिरा रसोई बंद होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर राजकीय बगड़िया अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतें होती हैं। क्योंकि मरीज को हॉस्पीटल में अकेले छोड़कर जाना भी लोगों को ज्यादा सुरक्षित नहीं लगता है। इस बारे में प्रेम जोशी ने बताया कि करीब एक माह होने को आया, लेकिन अस्पताल में दूर दराज से आने वाले लोग परेशान होते हैं। जबकि प्रशासन को एक दिन भी अस्पताल की इंदिरा रसोई बंद नहीं रहने देना चाहिए। इसी प्रकार गांधी बस्ती से आये नोरतन मेघवाल ने बताया कि हॉस्पीटल में दूरस्थ गांवो के मरीज आते हैं, अगर किसी कोई गर्म पानी चाहिए, तो वो कहां भटकेगा। खाने के लिए मरीज को छोड़कर कहां दूर के होटलों में जायेगा, इसलिए तुरंत प्रभाव से इसे शुरू किया जाना चाहिए।
 वहीं जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने बताया कि राजकीय बगड़िया अस्पताल में कैंटीन और इंदिरा रसोई दोनों की आवश्यकता काफी ज्यादा है। इसलिए इंदिरा रसोई के साथ-साथ यहां पर कैंटीन की व्यवस्था भी सुचारू होनी चाहिए, ताकि वक्त बेवक्त जनता परेशान न हो। वहीं बस स्टेंड पर संचालित इंदिरा रसोई के बारे में हेमराज प्रजापत ने बताया कि यह करीब एक माह से बंद है और बस स्टेंड पर कार चालकों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अभी शहर में राजकीय बगड़िया अस्पताल, पुराने बस स्टेंड और नाथोतालाब पर संचालित इंदिरा रसोई पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हैं। 

इनका कहना है - 
 चार रसोईयों से सम्बंधित फर्मोंं को राज्य सरकार ने ब्लेक लिस्ट कर दिया। उसके बाद एक्सटेंशन काउंटर चलाये जाने के लिए हमने रसोई संचालकों को लिखा, लेकिन केवल गांधी चौक में ही एक्सटेंशन काउंटर चल रहा है। जो पूर्व संचालक थे, उनको सामान सुपुर्द करने के लिए कहा है, लेकिन वो न तो सामान सुपुर्द कर रहे हैं और न ही एक्सटेंशन काउंटर चला रहे हैं। अब नए सिरे से निविदा होने पर ही वापस दुबारा सब इन इंदिरा रसोईयों का संचालन सुचारू होगा। निलोफर गौरी, सभापति सुजानगढ़ नगरपरिषद।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।