भारत ने रोका चिनाब का पानी, झेलम की बारी अगली: सिंधु जल संधि सस्पेंड के बाद सख्त कदम, एयरफोर्स चीफ ने PM मोदी से की मुलाकात

May 5, 2025 - 13:33
 0
भारत ने रोका चिनाब का पानी, झेलम की बारी अगली: सिंधु जल संधि सस्पेंड के बाद सख्त कदम, एयरफोर्स चीफ ने PM मोदी से की मुलाकात

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जल रणनीति के तहत बड़ा कदम उठाते हुए चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। जम्मू के रामबन स्थित बागलिहार हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कश्मीर में किशनगंगा डैम के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की तैयारी चल रही है। यह कार्रवाई सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के निर्णय के बाद की गई है।

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की। इससे पहले पीएम ने नेवी चीफ से भी बैठक की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत की ओर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

इसके अलावा, पंजाब के अमृतसर में एयरफोर्स बेस की जानकारी लीक करने वाले दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। भारत ने पाकिस्तान के कई सेलेब्रिटी जैसे फवाद खान, आतिफ असलम और आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट भी देश में ब्लॉक कर दिए हैं।

पाकिस्तानी संसद में भी हलचल तेज है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने विशेष सत्र बुलाया है जिसमें भारत-पाक तनाव पर चर्चा की जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।