भारत की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट जयपुर पहुंची, SMS मेडिकल कॉलेज में हुआ लाइव डेमो

भारत की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट जयपुर पहुंची, SMS मेडिकल कॉलेज में हुआ लाइव डेमो


जयपुर | भारत में बनी पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट 'एसएसआई मंत्रा एम' गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंची। यह यूनिट 2 जुलाई को गुरुग्राम से रवाना हुई थी और जयपुर इसका पहला पड़ाव बना, जहां SMS मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टूडेंट्स और हेल्थ स्टाफ के लिए लाइव डेमो और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए।

यह यूनिट एसएस इनोवेशन्स द्वारा विकसित की गई है और इसे खासतौर पर दूर-दराज के क्षेत्रों में एडवांस्ड सर्जिकल टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। जयपुर में हुए आयोजन में चिकित्सा शिक्षा विभाग और रोबोटिक सर्जरी क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ विशेषज्ञों की मौजूदगी रही।

टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट 'मंत्रा एम' में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स और हाई प्रिसीजन तकनीक मौजूद है, जिससे जटिल सर्जरी भी दूरस्थ स्थानों से संचालित की जा सकती है। यह यूनिट आगे राजस्थान के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी पहुंचेगी और वहां भी इसी तरह का लाइव डेमो और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।