पशु चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार 

Sep 18, 2023 - 15:19
 0


 विराटनगर।पशु चिकित्सकों का एनपीए की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जयसिंहपुरा पशु चिकित्सक ललित किशोर ने बताया कि राजस्थान के सभी पशु चिकित्सकों एनपीए को लेकर हड़ताल पर हैं। विराट नगर ब्लॉक के अनेकों जगहों पर सोमवार को पूरे दिन पशुपालक बीमार पशुओं को इलाज न मिलने से परेशान रहे।वहीं जयसिंहपुरा निवासी लक्ष्मण दास जी महाराज ने बताया कि उनकी गाय रविवार रात को प्रसव पीड़ा में थी।लेकिन सुबह पता चला कि सभी पशु चिकित्सक हड़ताल पर हैं तो पशु के प्रसव में बहुत परेशानी हुई और गंभीर रूप से बीमार हो गई। विराटनगर ब्लॉक मे कुल 5 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं। जिन्होंने कार्य का बहिष्कार कर रखा है जिससे कि आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही महाराज लक्ष्मणदास ने बताया कि सरकार को इन पशु चिकित्सकों की मांग को मानकर आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए।जिससे कि गौ माता सहित अन्य पशुओं को समय पर उपचार मिल सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।