रोटरी क्लब के भवन का लोकार्पण

Jun 28, 2023 - 17:02
 0
रोटरी क्लब के भवन का लोकार्पण

सरदारशहर। शहर में रोटरी क्लब द्वारा  निर्मित रोटरी भवन का लोकार्पण रोटरी जिला 3053 के प्रान्तपाल राजेश चूरा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रान्तपाल चूरा ने कहा कि रोटरी सेवा, मैत्री व भाईचारे का संगठन है। रोटरी ने सेवा के नये नये आयाम स्थापित कर समाज में अग्रणी भूमिका बनाई है। इस अवसर पर पीडीजी अरुण प्रकाश गुप्ता, डीजीई पवन खण्डेलवाल, डीजीएनडी निशा शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुषमा पींचा, रोटरी अध्यक्ष जब्बर मल दूगड़ ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एजी मुकेश सैनी, सचिव विकास लढ़िया, डॉ अशोक गुप्ता, दीनदयाल भोजक, सुबोध सेठिया, हरिप्रसाद जांगिड़, अलवर से ललित वर्मा, दिनेश, अजमेर से मीना भाटिया, डॉ अनिल भाकर, विकास लखोटिया, संजय सैनी, अशोक भोजक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकुल के बह्मचारियों ने वैदिक मंगलाचरण से किया एवं संचालन राजकुमार तिवाड़ी ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।