थानागाजी में सीएसआर से बने एनीकटों का लोकार्पण, जल स्तर में सुधार  

Jan 29, 2025 - 21:06
 0
थानागाजी में सीएसआर से बने एनीकटों का लोकार्पण, जल स्तर में सुधार  

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने थानागाजी के टोडी लुहारान व श्यामपुरा गांव में रिलैक्सो फुटवियर्स लि. द्वारा सीएसआर के तहत निर्मित आरसीसी एनीकटों का लोकार्पण किया। इन जल संरक्षण संरचनाओं से भूजल स्तर में वृद्धि हुई है और क्षेत्र हरा-भरा हुआ है।  

कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने सीएसआर व जनभागीदारी से हुए कार्यों की सराहना की। कलक्टर ने कहा कि जल संरक्षण जीवन संरक्षण के समान है और प्रशासन इस तरह की पहल में हर संभव सहयोग देगा।  

रिलैक्सो के सीएसआर प्रमुख गंभीर अग्रवाल ने बताया कि टोडी लुहारान में 25.65 लाख व श्यामपुरा में 29.37 लाख की लागत से एनीकट बनाए गए, जिनसे एक दर्जन गांवों को लाभ मिल रहा है। पहले सूखे ट्यूबवेल अब रिचार्ज हो रहे हैं।  

कलक्टर ने इन जल संरक्षण स्थलों को **ईको ट्यूरिज्म** के रूप में विकसित करने की योजना पर जोर दिया, जिससे सरिस्का क्षेत्र के नजदीक ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, एसडीएम मुकुल दीक्षित, रिलैक्सो के कार्यकारी निदेशक सुशील बत्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।