जोधपुर वकील हत्याकांड से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश

Feb 21, 2023 - 16:23
 0
जोधपुर वकील हत्याकांड से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश


एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग हुई तेज
जोधपुर में हुए वकील हत्याकांड के विरोध में आज बनीपार्क स्थित जिला न्यायालय परिसर मे वकीलों ने न्यायालय कार्य का बहिष्कार किया एवं नारेबाजी की साथ ही साथ बनीपार्क स्थित मुख्य हाइवे को जाम कर एडीएम को ज्ञापन दिया अधिवक्ताओं ने एक सुर में राज्य सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की तथा इसी सत्र में एक्ट को पास करने हेतु ज्ञापन दिया 
 दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व संयुक्त सचिव पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि लगातार अधिवक्ताओं के साथ हत्या व आत्महत्या के लिए मजबूर होने के कई प्रकरण सामने आए हैं अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय कार्य करते हुए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा सरकार के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है जबकि अधिवक्ता गंभीर अपराधियों के खिलाफ भी मुकदमा लड़ते हैं सरकार से मांग की गई है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एवं अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए आंदोलन में पंकज पचलंगिया राजेन्द्र गुर्जर रामबाबू सैनी दीनदयाल सैनी संजीत शर्मा लोकेश शर्मा भगवती सहाय गौड़ सीताराम शर्मा उमेश श्रृंगी आदि सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।