हिंदू लड़की-मुस्लिम लड़का: कोर्ट में शादी की कोशिश पर हमला, वकील और संगठन मिलकर बना रहे बाधा

May 25, 2025 - 10:48
 0
हिंदू लड़की-मुस्लिम लड़का: कोर्ट में शादी की कोशिश पर हमला, वकील और संगठन मिलकर बना रहे बाधा

देश के कई राज्यों में सहमति से शादी करने जा रहे मुस्लिम लड़कों और हिंदू लड़कियों को कोर्ट में ही हिंसा और अपमान का सामना करना पड़ रहा है। रीवा और भोपाल की दो ताजा घटनाएं सामने आई हैं, जहां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने पहुंचे कपल्स पर लव जिहाद का आरोप लगाकर वकीलों और हिंदूवादी संगठनों ने सरेआम पिटाई की।

रीवा में 21 फरवरी को एक कपल की शादी इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि वकीलों ने धर्म देखकर लड़के को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कपल को बचाया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

भोपाल में 7 फरवरी को भी कोर्ट में यही हुआ। विश्व हिंदू परिषद और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में घुसकर मारपीट की और बाद में पुलिस ने पीड़ित लड़के पर ही केस दर्ज कर लिया।

दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया है कि कोर्ट स्टाफ और वकील कई बार कपल्स की जानकारी धार्मिक संगठनों तक पहुंचाते हैं। इसके बाद संगठनों के लोग कोर्ट पहुंचकर शादी रुकवाने की कोशिश करते हैं। बिहार और यूपी में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह घटनाएं न सिर्फ कानून की अवहेलना हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरनाक संकेत हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।