धन्वंतरी पूजन करके आरोग्य सप्ताह कार्यक्रम शुरू किया

Oct 22, 2024 - 20:46
 0

जयपुर टाइम्स 


चाकसू:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय महादेवपुरा में 22 अक्टूबर को डॉ तेज कुमार सिसोदिया ने बताया कि विधि विधान से धन्वंतरी पूजन करके आरोग्य सप्ताह 2024 का श्री गणेश किया गया। जिसके अंतर्गत महादेवपुरा के आम जन (महिला-पुरुष) को औषधालय में बुलाकर एक एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीपी शुगर एवं हिमोग्लोबिन, वजन आदि की जांचे की गई। वहीं बीमार व्यतियों को आयुर्वेदिक औषधि एवं शुष्क क्वाथ वितरण किया गया। साथ में उनको दिनचर्या, ऋतु चर्या, आहार विहार यम , नियम प्रणायाम, योग एवं आसन का महत्व बताकर नियमित दिनचर्या में अपनाने हेतु जागरूक किया। आयुर्वेद के प्रथम सूत्र स्वस्थ स्व: स्वास्थ्य रक्षणम के अनुसार जीवन शैली  में बदलाव करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही आज कल दूषित आहार विहार से खराब जीवन शैली से होने वाले रोग जैसे बीपी शुगर, ह्रदय रोग, कैंसर, मस्तिष्क आघात पक्षाघात आदि से बचने हेतु आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने हेतु समझाया गया। इस दौरान कम्पाउंडर शांतनु सोनी व योग प्रशिक्षक शंकर लाल गुर्जर का सहयोग रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।