नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीत कर अपने देश पधारने पर किया भव्य स्वागत तीसरी बार स्वर्ण पदक जीत कर बेटी ने बढ़ाया विदेशों मे देश का मान

चौमू निस।नयाबास नीमकाथाना निवासी सलोनी मीणा ने देश के लिए तीसरी बार लगातार गोल्ड मेडल जीतकर देश एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है इस मौके पर जयपुर एयरपोर्ट से अपने गांव पहुंचने पर बेटी का जगह-जगह साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सलोनी मीणा के ननिहाल सामोद में अभिनन्दन व स्वागत किया गया । सलोनी मीणा का जगह जगह स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य महेश यादव ,कैलाश मीणा ,रोहिताश मीणा ,किशोर कांसोटिया ,मालसिंह नाथावत,बंशीधर जाट,बजरंग सिंह ,बल्लू सैनी ,सुरेन्द्र यादव,सुरेश सैनी , मोहन लखेरा,अनिल ,यादव,राजेश सैनी ,गिरर्राज प्रजापति ,मोंटी कुमावत,राहुल शर्मा,राजेन्द्र मीणा ,अमरसिंह ,कैलाश सोनी,सहित स्वागत कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।