बेरासर में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

Dec 28, 2022 - 16:10
 0
बेरासर में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

बीदासर। ग्राम पंचायत बेरासर में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन सरपंच रामी दुसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभा में सरपंच ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे हर व्यक्तियों को मिलें। मुख्यमंत्री गहलोत राज्य की जनता के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे है, राजस्थान का विकास मॉडल पूरे भारत में अनुकरणीय है व देश में राजस्थान की गहलोत सरकार का कोरोना प्रबन्धन अव्वल रहा है। ग्राम सभा में सो दिन रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकों को अतिरिक्त 25 दिन रोजगार के आवेदन लिए गए है साथ ही पेंशन सत्यापन कार्य भी मौके पर किया जा रहा है। सभा में प.स.सदस्य रामूराम दुसाद, उपसरपंच चुनीदेवी, ग्राम विकास अधिकारी मदननाथ सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।