ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के लिए 10 सोलर नलकूपों को मंजूरी

चौमूं। विधानसभा क्षेत्र चौमूं के ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 10 सोलर युक्त नलकूपों की स्वीकृति मिली है। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने इन नलकूपों की मंजूरी दी है।
रामलाल शर्मा ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। स्वीकृत नलकूपों में गढ़वालो की ढाणी, हस्तेडा, मद्रासी बाबा आश्रम, नांगलकलां, बंशी जी बंदवाला की ढाणी, अनंतपुरा-जैतपुरा, लाटिका की ढाणी, और अन्य गांव शामिल हैं।
पूर्व विधायक ने बताया कि इन नलकूपों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन नलकूपों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को राहत मिलेगी। राज्य सरकार की इस पहल से चौमूं क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।