तारानगर में साधारण सभा की बैठक आयोजित बैठक में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा  व शिक्षा पर हुई चर्चा  पेयजल समस्या पर जमकर बोले जनप्रतिनिधि

Jun 14, 2024 - 19:43
 0

 

तारानगर

तारानगर प्रधान संजय कस्वां की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें स्थानीय विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया भी मौजूद रहे। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा शिक्षा व कई अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण करने की मांग की। पेयजल समस्या को लेकर जन प्रतिनिधि जमकर बोले एवं जलदाय विभाग को खरी खरी सुनाई व पेयजल समस्या के निकारण की मांग रखी। जिप सदस्य विमला कालवा ने बुचावास गाँव की मुख्य पाईप लाइन में हुए अवैध कनेक्शनों को हटाने की मांग रखी एवं जर्जर हुए विद्युत पोल को बदलने को कहा। बीडीसी सदस्य मोहर सिंह ज्याणी ने पेयजल समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को खरी खरी सुनाई एवं जल्द से जल्द पीने के पानी के समस्या की निराकरण की मांग रखी। प्रधान संजय कस्वां ने कहा समय रहते अधिकारी अपनी हट धर्मिकता छोड़ दे तो अच्छा रहेगा नहीं तो परिणाम बुरा होगा। जनता को समय समय पर पेयजल की सप्लाई सुचारु रूप से शुरू कर दे अगर कहीं सप्लाई में दिक्क़त हो रही है तो वहाँ टेंकरो से पानी की सप्लाई देना शुरू करें। विधायक बुड़ानिया ने कहा अधिकारी किसी के गुलाम बनकर काम न करें जनता के लिए कुर्सी मिली है जनता का काम करें ऐसा ना हो कि कहीं हमें धरने पर बैठना पड़े अगर हम लोग सड़कों पर आ गये तो आप कुर्सी पर नहीं बैठे पाओगे इसलिए बिना भेदभाव के जनता की सेवा करें। इस मौके पर विकास अधिकारी अमरजीत सिंह बाबल, डीएसपी मिनाक्षी, अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार राठी, जिप सदस्य तिलोकाराम कस्वां, विमला कालवा, बीडीसी सदस्य लीलाधर सहारण, कृष्ण कुमार सहारण, दिनेश प्रजापत, कृषि अधिकारी सविता बुड़ानिया, सीबीईओ सुमन जाखड़, बीसीएमओ सत्यनारायण प्रजापत, दलीप खाँ, निर्मल नाथ, अधिशाषी अभियंता ओपी मण्डार, सहायक अभियंता विनोद धायल, शशिकांत कुलड़िया, अनिल नायर , राजेश कस्वां, छगनलाल छिम्पा सहित उपखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

फोटो 01 पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों निर्देश देते विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।