नशे से दोस्ती, जीवन से मुक्ति

अलवर। वी फॉर यू संस्थान की तरफ से निरंतर रूप से चलाए जा रहे "हर घर नशा मुक्त अभियान" को लेकर अंबेडकर नगर के पास झुगी, कचीबस्ती में कार्यक्रम किया गया।
नशा अपने शरीर के साथ-साथ घर-परिवार और बच्चो के सपनो को धीरे धीरे ख़त्म कर देता है।
हम सभी ने देखा है कि अक्सर नाबालिग बच्चे व युवा पीढ़ी द्वारा अपनी अलग पहचान बनाने के मकसद से सोशल मीडिया पर हुक्का, सिगरेट, शराब का सेवन करते हुए फोटो डाले जाते है और धीरे धीरे अपनी अलग पहचान बनाने के चक्कर मे नशे के प्रति अग्रसर होने लग जाते है, नशा उनके खून में बस जाता है जिससे युवा पीढ़ी चाह कर भी नशा नहीं छोड़ पाती है। साथ ही कार्यक्रम में बताया गया कि अपनी सोशल मीडिया की गतिविधियों को माता पिता के साथ साझा अवश्य करें जिससे सही और गलत की पहचान हो सके।
अक्सर यह भी देखा गया है कि कुछ लोग शाम होते ही अपने घर परिवार, बच्चो का प्यार इत्यादि को भूलकर अपने गलत दोस्तो के संगत में शामिल हो जाते है और घंटो नशा करने के बाद रात में घर पहुंचते है। और बच्चे अपने पिता का इंतजार में हार थक कर व अपने संजोए सपनो को अधूरा छोड़ सो जाते है। काफ़ी बार लोग नशे में इतना लिप्त हो जाते हैं कि दुर्घटना का शिकार तक हो जाते है और घर तक भी नही पहुंच पाते है। बुजुर्गों एवं वरिष्ठ लोगों को समझाया की एक बच्चे के लिए उनके मां-बाप ही भगवान होते हैं, और अगर बच्चों के सामने ही मां बाप किसी प्रकार का नशा करते हैं या नशा करके आते है तो उन बच्चो के ऊपर क्या असर पड़ेगा या नशे के कारण किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो बच्चों एवं परिवार का क्या हश्र होगा। हर बच्चा शाम को अपने पिताजी के आने का गेट पर घंटों खड़े होकर इंतजार करते है कि उनके पिताजी कब आयेंगे, कब हम उनके साथ खेलेंगे, लेकिन वही पिता अगर नशा करके घर आते है तो बच्चो और परिवार के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा। बच्चो के सारे सपने एक कांच की तरह टूटकर भिखर जाते है।
नशा अपने शरीर के साथ-साथ घर-परिवार और बच्चो के सपनो को धीरे धीरे ख़त्म कर देता है। बच्चो को जीवन में कभी नशा ना करने के लिए प्रेरित किया और बड़ो से निवेदन किया की कम से कम बच्चो के सामने कभी नशा ना करने एवं नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त दरियाब सिंह चौधरी, अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष चेतन सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित सैनी, शैलेश डागुर, दीपक तंवर, आदि मौजूद रहे।