पूर्व CM शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन: नेमरा गांव में हुआ अंतिम संस्कार, पप्पू यादव बोले- भारत रत्न से सम्मानित किया जाए

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले मोरहाबादी स्थित आवास पर हजारों लोगों ने ‘गुरुजी’ को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए झारखंड विधानसभा में भी रखा गया, जहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता पहुंचे।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पप्पू यादव ने शिबू सोरेन को ‘आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक’ बताते हुए भारत रत्न देने की मांग की।
गुरुजी के निधन से झारखंड की राजनीति में शोक की लहर है। उन्हें जनता के बीच हमेशा एक संघर्षशील और जमीन से जुड़े नेता के रूप में याद किया जाएगा।