चलती बस में आग का कहर: जयपुर में 25 यात्रियों की जान बची, लाखों की ज्वेलरी और सामान खाक

Oct 14, 2024 - 11:12
 0
चलती बस में आग का कहर: जयपुर में 25 यात्रियों की जान बची, लाखों की ज्वेलरी और सामान खाक

  

रविवार रात जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। बस में 25 यात्री सवार थे, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसा तब हुआ जब बस के नीचे एक बाइक फंस गई, जिससे निकली चिंगारी ने बस में आग लगा दी। सांगानेर क्षेत्र के कोहिनूर सिनेमा के पास यह घटना हुई, जहां यात्रियों में अफरातफरी मच गई।  

बस के यात्रियों ने बताया कि आग में लाखों रुपये की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान जल गए। हादसे के दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।