22 चक्का डंफर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

Dec 17, 2022 - 16:15
 0
22 चक्का डंफर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

सुजानगढ़ (नि.सं.)। निकटवर्ती कसंूबी रोड़ पर एक 22 चक्का डंफर में आग लग गई और डंफर धूं-धूं कर जलने लगा। जिसके बाद मौके पर एकत्रित लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों को बुलाया, तो मौके पर सुजानगढ़ नगरपरिषद व लाडनू नगरपालिका के दमकलकर्मी पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुजानगढ़ से फायर ड्राईवर साजिद, संजय बारवासा, फायर मेन शाहरूख मौके पर पहुंचे और लाडनू के फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साजिद खान कायमखानी ने बताया कि डंफर कसूंबी गांव से निकलकर हाईवे संख्या 58 की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। डंफर में सड़क निर्माण के काम आने वाली कंक्रीट भरी हुई थी। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।