गायों को हरा चारा और अनाथ बच्चों को खाना खिलाया 

गायों को हरा चारा और अनाथ बच्चों को खाना खिलाया 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। वंदे मातरम जन सेवा समिति के संस्थापक प्रमोद पुरोहित व मार्गदर्शक अनील पुरोहित की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार सुबह शहर के मुख्य स्थानो पर गौवंशो को हरा चारा व गुड़ खिलाया और सीकर स्थिति कस्तूरबा सेवा संस्थान व मनोविकार सेवा संस्थान दोनों संस्थानों में रहने वाले आनाथ बच्चों को भोजन खिलाया गया। समिति के समिति के कोषध्यक्ष गोपाल बागड़ी और ललित बागड़ी ने एसके ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल बागड़ी, सचिव मंजित सामरिया, उपाध्यक्ष पंकज, अंकित, विवेक, सुमीत बागड़ी, राजेन्द्र बागड़ी, संजय सांखला, ललित, गोपाल बागड़ी, राहुल तिवाड़ी, विनोद शर्मा मौजूद रहे।