पाटोदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित गोयनका किए 5100 रुपये भेंट
लक्ष्मणगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदा में शीत ऋतु को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत लक्ष्मणगढ़ के एक गुप्त दानदाता के सहयोग से विद्यालय के 105 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान देखने को मिली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका रहे। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों के खेल विकास को ध्यान में रखते हुए खेल सामग्री के लिए 5100 रुपये की राशि भी भेंट की।स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप सैनी की प्रेरणा से किया गया। इस अवसर पर उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी, निवर्तमान सरपंच महेंद्र सिंह ढाका, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में रामस्वरूप ढाका, लक्ष्मी कुमारी, बाबूलाल शर्मा, भगवती ढाका, चंदा जांगिड़, जगदीश प्रसाद ढाका, कैलाश चंद, राधेश्याम शर्मा, सरिता भास्कर, भगवती महर्षि, ज्योति बगड़िया, कानाराम, हरवीर सिंह डूडी, सुमन कुमारी, सुशीला, गोपाल सिंह कविया, रामस्वरूप पीटीआई, विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार कुलहरी, नरेंद्र सिंह, अशोक सिंह बिदावत, गायत्री देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।विद्यालय प्रशासन ने दानदाता व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति