पुलिया की रपट पर बने खड्डों से हादसों का भय

Jun 25, 2024 - 22:16
 0

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू दौसा स्टेट हाइवे दो पर बनी छान्देल ढुंढ नदी पुलिया की रपट पर कुछ खड्डे हो गए। बारिश के दिनों में हादसे का भय बना रहता है अब वही बारिश के मौसम के दौरान पुलिया की रपट पर पानी बहना शुरू हो जाएगा। ऐसे में रपट पर बने कई खड्डों में पानी भर जाने के कारण दुपहिया वाहनों चालकों को यह खड्डे दिखाई नहीं देने पर बडा हादसा होने का भय बना रहता है। ऐसे में यह रपट के खड्डों की मरम्मत करवाई जाए ताकि राहगीरों को परेशानी व दुर्घटना से बचाव हो सके।

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू दौसा स्टेट हाइवे दो पर बनी छान्देल ढुंढ नदी पुलिया की रपट पर कुछ खड्डे हो गए। बारिश के दिनों में हादसे का भय बना रहता है अब वही बारिश के मौसम के दौरान पुलिया की रपट पर पानी बहना शुरू हो जाएगा। ऐसे में रपट पर बने कई खड्डों में पानी भर जाने के कारण दुपहिया वाहनों चालकों को यह खड्डे दिखाई नहीं देने पर बडा हादसा होने का भय बना रहता है। ऐसे में यह रपट के खड्डों की मरम्मत करवाई जाए ताकि राहगीरों को परेशानी व दुर्घटना से बचाव हो सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।