सरसों, गेहूं और चने की फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवाने की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान माइनस - 2.5 डिग्री दर्ज होने पर मालसर ग्राम पंचायत के कृषि कनेक्शनों पर सरसों, मेथी, गेहूं, चना आदि फसलें बर्फबारी की चपेट में आने से बिल्कुल नष्ट हो चुकी है। जिसका उचित मुआवजा एवं सर्वे करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच रामनिवास भादू के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम बिजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच रामनिवास भादू ने बताया कि पिछले 5 दिनों में लगातार तेज सर्दी पड़ने से किसानों की 100% फसलें नष्ट हो चुकी है। पूर्व सरपंच मालाराम सारण व ओमसिंह राजवी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ा है। अगर बिजली विभाग 6 घंटे बिजली दे तो दिन में किसान अपनी फसलों में पानी देता तो इतनी सर्दी फसलों पर मार नहीं करती। अगर समय रहते नुकसान का मुआवजा किसानों को नहीं मिला तो किसान अनिश्चितकालीन धरना देकर सरकार को झुकाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रबी की सीजन का बिजली बिल शत प्रतिशत माफ होना चाहिए और नष्ट हुई फसलों का उचित क्लेम आना चाहिए। इस मौके पर रामलाल, गोपीराम, रामकुमार, हंसराज, सहीराम, मगाराम, भंवरलाल, ओमसिंह, गणेश सिंह, महावीर, कानाराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, रामकुमार, गुमान राम, मोहनराम, आसाराम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।