भवन निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग पर दें ज़ोर, मंदिरों का मूलस्वरूप भी रहे सुरक्षित: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर, 17 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीडब्ल्यूडी की भवन निर्माण शाखा की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में बनने वाले नए भवन उच्च गुणवत्ता, कम मेंटीनेंस और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा को बढ़ावा दिया जाए, जिससे सौर ऊर्जा और जल संरक्षण जैसे उपायों को प्राथमिकता मिले।
दिया कुमारी ने कहा कि मंदिरों और अन्य हैरिटेज भवनों के जीर्णोद्धार में उनके मूल स्वरूप को संरक्षित रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन धरोहरों का निर्माण स्थानीय सामग्री और पारंपरिक शिल्प कला से हुआ है, ऐसे में मरम्मत कार्य भी उसी शैली और सामग्री से किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने इन कार्यों में कंजर्वेशन विशेषज्ञों की सलाह लेना अनिवार्य बताया।
उन्होंने डाक बंगलों की स्थिति सुधारने और उनके उन्नयन के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मौजूद डाक बंगलों का रखरखाव सुनियोजित तरीके से किया जाए, ताकि ये भवन उपयोगी और आकर्षक बने रहें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी शासन सचिव डी. आर. मेघवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।