अज्ञात कारणों के चलते आगजनी की घटना में दो परिवारों के घरेलू सामान सहित नगदी जलकर हुई खाक

Feb 16, 2023 - 15:51
 0
अज्ञात कारणों के चलते आगजनी की घटना में दो परिवारों के घरेलू सामान सहित नगदी जलकर हुई खाक

विराटनगर । कस्बे के निकटवर्ती कुहाड़ा में बुधवार को दो परिवारों के कच्चे घरों में अचानक आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। जानकारी के अनुसार छंगाराम, बनवारी गुर्जर के कच्चे घरों में अचानक आग लग गई। हवा के तेज झोकों से आग विकराल हो गई, जिससे कोई नजदीक नहीं जा सका। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आग से दोनों परिवारों में 10-12 बोरी गेहूं, 5 बोरी बाजरा, 50 हजार की नकदी सहित हजारों रुपए के आभूषण जलकर राख हो गए। आग में बच्चों के दस्तावेज भी जल गए।वही सूचना पाकर तहसीलदार पिंकी गुर्जर, पटवारी व सरपंच ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। वहीं उपस्थित लोगों ने संबंधित अधिकारियों से उचित मुआवजे की भी मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।