11 हजार केवी का तार फाल्ट होने से एलटी लाईन में दौड़ा करंट, कंरट से 26 साल की महिला की मौत, गांव में करंट से 12 दिनों में हुई तीन मौत 

May 13, 2023 - 15:59
 0
11 हजार केवी का तार फाल्ट होने से एलटी लाईन में दौड़ा करंट, कंरट से 26 साल की महिला की मौत, गांव में करंट से 12 दिनों में हुई तीन मौत 

सरदारशहर। तहसील के गांव आसासर में शुक्रवार को घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार फाल्ट होकर घरों की एलटी बिजली की लाईन के टच होने से गांव के 20 से अधिक घरों में 11 हजार केवी का करंट जाने से एक महिला 11 हजार केवी के कंरट के चपेट में आने से मौत हो गई। बीडीसी सदस्य इंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि एलटी लाईन के ठीक एक फीट उपर ही 11 हजार केवी की बिजली लाइन है जो घरों की एलटी लाइन के टच होने से घरों में 11 हजार वाल्टेज का करंट चला गया था। इस दौरान सुनिता पत्नी व्याख्याता राजेंद्र मेघवाल ने फ्रिज में पानी लेने लगी इस वक्त अचानक कंरट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घर के सदस्य बाहर थे। अचानक महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। इस दौरान घर की बिजली सप्लाई को बंद किया। करंट से झुलसने से महिला की मौत हो चुकी थी। मृतक महिला का पति राजेंद्र बेहोश हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलाब है कि पिछले 12 दिनों में दो युवक सहित एक महिला की मौत करंट से हो चुकी है। जबकि पिछले 14 महिनों में सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में 25 लोगों की कंरट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। सूचना पर डीएसपी नरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे व महिला के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर महिला के पीहर पक्ष को मामले की जानकारी दी। पीहरपक्ष के पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा बयान लिए गए। जिसमें महिला के भाई लक्ष्मीनारायण ने ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला को प्रताड़ित करने दहेज के लिए मारने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह फोन आया कि एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। जिस पर मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली गई। महिला के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा दोनों से समझाइश कर महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर आगे की जांच शुरू कर मामले की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि घर में हाई टेंशन लाइन का करंट एलटी लाइन में आने के कारण महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मामले की छानबीन कर पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।