एचसी ओमप्रकाश को डीएसपी शेखावत ने लगाया स्टार

Feb 3, 2023 - 16:37
 0
एचसी ओमप्रकाश को डीएसपी शेखावत ने लगाया स्टार

नीमराणा।
नीमराणा पुलिस थाने में कार्यरत ओमप्रकाश का हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर चयन होने के बाद नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक  महावीर सिंह शेखावत ने एचसी को एक स्टार लगाया।व डीएसपी शेखावत ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश की अच्छी कार्य शैली,जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से निभाने एवं लंबित मामलों को समाधान करने में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पदोन्नति स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।नीमराणा थानाधिकारी सुणीलाल मीणा एवं स्टाफ के लोगों ने ओम प्रकाश को मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से सम्मान कर पदोन्नति सम्मान किया।इस अवसर पर एसआई फूल सिंह,एएसआई महेंद्र सिंह यादव,हैड कांस्टेबल जगदेव यादव,बृजेश मीणा सहित नीमराना थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।