आतंकवाद का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

Aug 2, 2023 - 15:12
 0
आतंकवाद का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन


सुजानगढ़ (नि.सं.)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला गणेश मंदिर पर फूंका है। हरियाणा के नूंह में जिहादियों द्वारा हिंदू समाज की शोभायात्रा पर किए गए हमले के विरोध में पुतला दहन किया गया है। कार्यक्रम में सुजानगढ़ एवम छापर के बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल हुए और नारेबाजी कर दोषियों के विरूद्ध प्रदर्शन किया। बजरंग दल जिला संयोजक मोहित बोचीवाल के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम में विहिप जिलाध्यक्ष सुभाष पारीक, विभाग धर्म प्रसार प्रमुख नरेंद्र भाटी, ओमप्रकाश तूनवाल, सुजानगढ़ अध्यक्ष मनोहर काछवाल, मंत्री दिनेश नाई, ग्रामीण अध्यक्ष कालूराम बाबरिया, सहमंत्री प्रभुराम, अरविंद सोनी, विमल गोदारा, छापर खंड अध्यक्ष सुरेंद्र सैन, मंत्री राधेश्याम मूंधडा, शुभम सैन, महेश जाट, दिव्यांशु, बजरंग दल छापर संयोजक करणी सिंह, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रजापत, कमल टाक, हिमांशु भाटी, राहुल भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।