बूथ स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन करने का निर्णय

Jul 28, 2023 - 13:43
 0
बूथ स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन करने का निर्णय


सुजानगढ़ (नि.स.)। सुजला महासत्याग्रह समिति द्वारा सुजला जिले की मांग को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन को अब गति प्रदान की जायेगी। समिति द्वारा गांधी चौक स्थित धरना स्थल पर आयोजित बैठक में बूथ स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान भंवरलाल गिलाण, किशोरदास स्वामी, एड. तिलोक मेघवाल, श्रीराम भामा, विजय खेतान, रामनिवास भाट जसवंतगढ़, धनराज प्रजापत, राजकुमार सैन, यूसुफ गौरी, गोविंद जोशी, भगवती प्रसाद भामा, ओमप्रकाश सेवादार, बुलाराम खटीक, मोहम्मद अली, मोहमद अकरम, जितेंद्र सैनी, मूलचन्द रेगर, प्रेमचन्द कंसोटिया, मोहित प्रजापत, मनोज प्रसाद रेगर, रूपाराम सांसी, मंगतू अली घोसी, दीनदयाल नाई, अशोक कुमार टाक, अब्दुल वकास गौरी, रामनिवास भाट जसवंतगढ, अब्दुल वाहिद बेहलीम, संदीप सैन छापर, आदिल, किशोर सिंधी सहित अनेक धरनार्थी उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।