डॉ. लादूसिंह राव को शिक्षक अवॉर्ड रतनश्री से नवाजा 

Jan 8, 2025 - 21:27
 0
डॉ. लादूसिंह राव को शिक्षक अवॉर्ड रतनश्री से नवाजा 


जयपुर टाइम्स 
सालासर (निसं.)। जयपुर के वैशाली नगर स्थित रजवाड़ा होटल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जयपुर सांसद मंजू शर्मा व राष्ट्रपति अवार्डी सुरेंद्र कुमार सैनी के हाथों सालासर की श्रीआरएन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट निदेशक डॉक्टर लादूसिंह राव को शिक्षक रतन श्री सम्मान 2025 से नवाजा गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से इस कार्यक्रम की पहल की गई व राजस्थान की नामी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर कमल शर्मा, हाईकोर्ट अधिवक्ता योगेश टेलर कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। संस्थान लौटने पर रामनारायण सिंह राव, महावीर प्रसाद, हरि प्रसाद,  दिव्यांशु, हिमांशु, डॉक्टर मनीषा , सभी बच्चों और अध्यापकों ने शुभकामनाएं व बधाई दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।