क्षतिग्रस्त सड़क की आखिरकार मरम्मत 

Oct 25, 2024 - 23:32
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। शास्त्री प्याउ के पास स्थित डिवाईडर की पट्टी की मरम्मत किए जाने की मांग लगातार लोगों की ओर से उठाई जा रही थी। इसी क्रम में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने की थी। जनसुनवाई में भी यह मामला सामने आया था। जिसके बाद नगरपरिषद की ओर से हाल ही में इस सड़क की मरम्मत करवाकर इसे समतल कर दिया गया। बसन्त कुमार बोरड़ ने जन समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा व नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी का आभार जताया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।