चूरू: व्यक्ति की सोच में छुपा है समस्याओं का समाधान, कलक्टर सुराणा ने स्काउट-गाइड शिविर का किया निरीक्षण

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को मण्डल स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड अनुशंषा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड हमारे बच्चों को सुनागरिकता की शिक्षा देकर समाज को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं।
कलक्टर ने शिविर में मौजूद स्काउट-गाइड्स को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें और समाज में सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा, "समस्याएं हमारी सोच से जन्म लेती हैं और समाधान भी हमारी सोच में निहित होता है।"
शिविर में *मेसेंजर ऑफ पीस* के तहत स्वच्छता अभियान और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्काउट-गाइड्स के पायोनियरिंग, फर्स्ट एड, मैपिंग, सिग्नेलिंग जैसे कौशल और सामुदायिक सेवा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया। सफल प्रतिभागियों को 22 फरवरी 2025 को राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र और अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में 127 स्काउट-गाइड भाग ले रहे हैं। संचालन महिपाल सिंह तंवर और संतोष के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है।