जोड़ो...विश्वकर्मा जयंती

Feb 10, 2025 - 21:39
 0
जोड़ो...विश्वकर्मा जयंती

सरदारशहर। शहर के जांगिड़ समाज ने एसडीएम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा है। समाज ने भगवान विश्वकर्मा जयंती को ऐच्छिक अवकाश की बजाय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है। जिनकी पूजा देशभर के कारीगर, शिल्पकार और इंजीनियर श्रद्धा के साथ करते है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस दिन देश भर में बड़े पैमाने पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। विशेष रूप से निर्माण कार्य, कल-कारखाने और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग अपना कार्य शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। जांगिड़ समाज का कहना है कि सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से न केवल उनके समाज को बल्कि भगवान विश्वकर्मा को मानने वाले सभी वर्गों को लाभ होगा। इस अवसर पर सुरजा राम राजोतिया, चम्पालाल मिषण, कुलदीप कचौरिया, श्रवण कुमार खोखा, किशनलाल राजोतिया, किशनलाल काकरीया, महावीर प्रसाद सिदड़, शुभकरण रोसावा, बनवारीलाल राजोतिया, लालचंद लदोया, निरंजन बरवाड़िया, सत्यनारायण डाडलिया, संजय लदोया, सचिन भदरेचा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। समाज ने विश्वास जताया कि सरकार उनकी इस मांग पर सकारात्मक विचार करेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।