चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस का जनसंपर्क, दिवंगत विधायक जुबेर खान को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील

Nov 11, 2024 - 20:40
 0
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस का जनसंपर्क, दिवंगत विधायक जुबेर खान को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील

अलवर। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के समर्थन में जनसंपर्क किया। उन्होंने दिवंगत विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि देने का आह्वान करते हुए कहा कि रामगढ़ के मतदाताओं के लिए उनके बेटे आर्यन खान को विधानसभा में भेजने का अवसर है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि जुबेर खान ने पिछले 35 वर्षों से रामगढ़ क्षेत्र में जन सेवा की है और अब यह उनके पुत्र को समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का समय है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास झूठे वादों के अलावा जनता को देने के लिए कुछ नहीं है और भाजपा की जाति और धर्म की राजनीति को रामगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

टीकाराम जूली ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रामगढ़ सहित राजस्थान के उपचुनावों में भाजपा को हार मिलेगी। उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का मुद्दा उठाया और भाजपा पर इसे लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय वोटर भाजपा के "डबल इंजन" सरकार के झूठे दावों को इस चुनाव में खारिज करेंगे।

इस अवसर पर एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव, विजेंद्र महलावत, सतीश पटेल, बबली पंडित समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, जो अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने में सक्रिय रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।