जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाहाकार

Aug 26, 2025 - 13:58
 0
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाहाकार

 

डोडा और किश्तवाड़ जिले में भारी तबाही, कई घर और पुल बह गए; नेशनल हाईवे-244 बंद, राहत-बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सोमवार को बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अचानक आई बाढ़ और मलबे के सैलाब से 10 से अधिक मकान बह गए, वहीं डोडा जिले में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन के अनुसार, दो लोगों की मौत घर गिरने से और दो की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई है।

भलेसा, थाथरी और मरमत क्षेत्रों में कई छोटे पुल भी बह गए हैं। बाढ़ से रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) को बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। जिले में डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम और प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बारिश का सिलसिला जारी रहने से हालात गंभीर बने हुए हैं। दोनों जिलों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल फटने से 65 लोगों की मौत हुई थी और 200 लोग लापता हो गए थे। उस हादसे में मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे कई श्रद्धालु, उनकी बसें, टेंट और दुकानें बह गई थीं।

फिलहाल, प्रशासन लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।